आजादी का अमृत महोत्सव- 2022

image

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में आज तिरंगा यात्रा को महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस तिरंगा यात्रा में बीएड के प्रशिक्षु व बीसीए बीबीए संकाय के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से भारत माता की जय, बंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, जय जवान जय किसान, मेरा भारत महान है आदि नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा को महाविद्यालय से लेकर रैत बाजार तक निकाला गया। बाद में विधालय प्रांगण में तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया वप्राचार्य डॉक्टर प्रवीण शर्मा ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और आजादी के शूरवीरों को याद करते हुए उन्हे नमन किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा,मुकेश शर्मा,राजेश राणा सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।